आरा, जनवरी 10 -- आरा, निज प्रतिनिधि जिले में हाल के दिनों में दिवंगत हुए कई सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिजनों से आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद सुदामा प्रसाद सहार प्रखंड के धनछुहा निवासी भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य राम किशोर राय, पीरो प्रखंड के अमई निवासी समाजवादी सह राजद नेता काशीनाथ यादव, बेरई निवासी भाकपा माले कार्यकर्ता सिद्धांत पासवान और आरा के प्रतिष्ठित पार्क व्यू होटल के मालिक रोहित सिंह के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट की। इसके अलावा सांसद सुदामा प्रसाद गोबिंदडीह निवासी भाकपा माले कार्यकर्ता काशीनाथ यादव के दाह संस्कार में शामिल हुए। जगदीशपुर विधायक श्रीभगवान सिंह की दिवंगत पत्नी उषा देवी की श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ...