हरदोई, जुलाई 15 -- शाहाबाद। जनपद हापुड़ में निलंबित किए गए लेखपाल सुभाष मीणा द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद स्थानीय लेखपालों ने परिवार को न्याय दिलाने के लिए जोरदार आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर इंसाफ किए जाने की मांग रखी। सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी के नेतृत्व में तमाम लेखपालों ने सुबह 10 बजे से दो बजे तक कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में बैठकर धरना दिया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने संबंधित विषय से अवगत कराते हुए बताया जिला हापुड़ में संपूर्ण समाधान दिवस पर आई एक शिकायत पर लेखपाल सुभाष मीणा को बिना जांच कराए निलंबित कर दिया गया था। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए पैसे की डिमांड की गई। जिससे तनावग्रस्त होकर उन्होंने तहसील परिसर में जहर खा ल...