मुंगेर, जुलाई 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रसंडो स्थित योगमाया अजबलाल सिंह महाविद्यालय में दिवंगत लिपिक और चतुर्थवर्गीय कर्मी की विधवा को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य मुकुल कुमार ने किया। जबकि कालेज अध्यक्ष डा. देवराज सुमन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से दिवंगत परिवार के प्रति संवेदना और सहायता के रूप में यह राशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने लिपिक मनोज कुमार सिंह और चतुर्थवर्गीय कर्मी ललन कुमार सिंह की विधवा को पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का चेक प्रदान किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी और कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति को दर्शाता है। इस मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि किरण कुमारी राय, पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि शिवाजी सिंह, र...