पलामू, जुलाई 11 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। दिवंगत राजनीतिज्ञ ददई दुबे के निधन पर क्षेत्र में चारो तरफ शोक की लहर व्याप्त है। कांग्रेस के अलावा दूसरे राजनीतिक दल के लोग भी उनकी निधन की खबर से मर्माहत व शोकाकुल हैं। रेहला संत तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित शोक सभा में दिवंगत कांग्रेसी नेता ददई दुबे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि इस महाविद्यालय को आगे बढाने में उनका बहुत बड़ा सराहनीय योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। शोक सभा में इरफ़ान अहमद, राजीव कुमार चौबे, रंजू कुमारी, रूपा कुमारी, सुशील यादव, सोनालिका कुमारी, सुभाष चंद पांडेय, इसरार खलीफा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, अमित कुमार चौबे, पंकज चौबे, प्रभाकर सिंह , विशाल चंद्रवंशी, रमा तिवारी, सुजीत चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे। भाजपा के सुनील कुमार पांड...