जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम महम्मदपुर निवासी एवं राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फतो खान साहब के आकस्मिक निधन पर शनिवार को यहां पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, जहानाबाद के राजद विधायक राहुल कुमार और मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके निधन से समाज के साथ पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है ,जिसे निकट भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता। शोक व्यक्त करते हुए नेताओं ने कहा कि फतो खान साहब एक नेक दिल इंसान थे और पार्टी के मजबूत सिपाही के रूप में कार्य करते थे। वे राजद के एक मजबूत स्तंभ थे। उनका समाज के गरीबों, मजलूमों, वंचितों के प्रति सहयोगात्मक सोच था। लेकिन समय से पहले चले जाने से पूरी ...