गोरखपुर, जून 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार पूर्वाह्न भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव के घर जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्वर्गीय श्रीवास्तव के परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने ढांढस भी बंधाया। मंगलवार सुबह वाराणसी से गोरखपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री भाजपा के महानगर अध्यक्ष रहे देवेश श्रीवास्तव के घर पहुंचे। देवेश श्रीवास्तव का 11 जून को हृदयाघात से निधन हो गया था। दुर्गाबाड़ी रोड स्थित आवास पर जाकर सीएम योगी ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने देवेश श्रीवास्तव की पत्नी रीता श्रीवास्तव, बेटी के साथ परिजनों से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना दी और आश्वस्त किया कि वह हमेशा ...