गुमला, दिसम्बर 8 -- घाघरा। घाघरा में पदस्थ मनरेगाकर्मी विकास कुमार की सड़क हादसे में मौत से मर्माहत सहकर्मियों और पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया। सभा में सभी ने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया ।कार्यक्रम में सहकर्मियों ने विकास कुमार के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। शोक सभा में सभी ने दिवंगत कर्मी के अनुकरणीय कार्य और समर्पण को याद किया और युवा साथी के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...