चतरा, दिसम्बर 26 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड प्रशाशन के बाद अब दिवंगत मजदूर के परिजनों को सहयोग के लिए ग्राम विकास समिति सिंघानी ने हाथ बढ़ाया है। शुक्रवार को समिति के द्वारा दिवंगत मजदूर सिकंदर राम के परिजनों को खाद्य सामग्री, कंबल एवं नगद राशि के रूप में पांच हज़ार तीन सौ रुपए देकर सहयोग किया है। साथ ही उनकी एक बेटी को समाजसेवी प्रमोद कुमार दांगी ने सिंघानी चौक में बन रहे एक निजी स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा दिलवाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर दीपक राज, समाजसेवी सह व्यवसाई दीपक कुमार, सुखसागर राणा,अनंत कुमार कुशवाहा, संजय राणा, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद हाशिम, मुकेश केसरी, बालेश्वर राम, शिक्षक कृष्ण कुमार, शिक्षक प्रविल कुमार, रमेश दांगी, मुकेश केसरी,पिंटू केसरी के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...