मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर, सपा विधायक कमाल अख्तर और सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने आत्महत्या करने वाले बीएलओ के परिवारवालों को सरकारी और आर्थिक लाभ दिए जाने की मांग की है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सुधीर पाठक ने बताया कि संगठन की ओर से मामले को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की गई। संगठन की ओर से इस तरह की घटना की छानबीन कराने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...