बेगुसराय, मई 30 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सीपीएम के वरीष्ठ नेता बालेश्वर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा बरौनी शाखा द्वारा आयोजित की गई। मौके पर पहुंचे सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार ने दिवंगत नेता के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एनडीए की सरकार द्वारा प्रतिरोध की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है। झूठ और लूट का बाजार बना दिया है। पूर्व विधायक और पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिवंगत बालेश्वर प्रसाद सिंह को दलित-शोषित वर्ग का सच्चा हितैषी बताया। रत्नेश झा, पार्टी राज्य कमिटी सदस्य सुरेश यादव, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव रामभजन सिंह, दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला सचिव सूर्य नारायण रजक, सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, बिहार राज्य किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, जिला कमिट...