देवघर, जून 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुख्यात दिवंगत अपराधी बाबा परिहस्त के गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को नगर थाना क्षेत्र के पराठा गली स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने इन अपराधियों को तब धर दबोचा, जब सभी अपराधियों ने किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपी मकान में बैठकर किसी बड़ी आपराधिक घटना की साजिश रच रहे थे। पुलिस को जैसे ही गुप्त सूचना मिली, नगर थाना की एक टीम ने तत्परता दिखाते हुए पराठा गली स्थित ठिकाने पर छापा मारा और पांचों अपराधियों को मौके से पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सभी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं, हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई ह...