दुमका, नवम्बर 13 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने बुधवार को दिवंगत पोस्टमास्टर रामेश्वर प्रसाद राय के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। विधायक ने जामा प्रखंड क्षेत्र के लगवन गांव स्थित उनके आवास पहुंचकर बड़े पुत्र अधिवक्ता शैलेंद्र राय, नितेश राय, प्रमोद राय, मुकेश राय सहित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। जानकारी के अनुसार हेठ मंझियाइंडीह पोस्टऑफिस के पूर्व पोस्टमास्टर रामेश्वर प्रसाद राय उर्फ डाक बाबू का निधन इलाज के दौरान बीते 7 नवंबर को हो गयी थी। वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र, पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। मौके पर विधायक के निजी प्रतिनिधि मिठू झा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम दर्वे, सनत हांसदा, निर्मल मुर्मू, सविता सोरेन, बुदिलाल मरांडी, जानगुरु आदि मौजूद थे। फोटो-12दुमका-217, कैप्सन- बुधवार को जा...