गुमला, अगस्त 29 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला पुलिस बल में कार्यरत स्व. अजीत कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। गुरुवार को रांची विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अजीत कुमार की पत्नी सुखबिहानी देवी और 13 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपकर संवेदना व्यक्त की।अजीत कुमार कुलाबीरा पहान टोली निवासी थे और वर्ष 2011 में गुमला में सिपाही के पद पर बहाल हुए थे। दिसंबर 2024 में ड्यूटी के बाद टोटो मेले में शामिल होने जाते समय टोटो पेट्रोल पंप के समीप एक वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अजीत को सदर अस्पताल गुमला लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद चंदाली पुलिस लाइन में सशस्त्र सलामी दी गई और फिर उनके पार्थिव शरी...