लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. शारून का निधन विगत रविवार को हो गया था। मो. शारून ताउम्र कांग्रेस की सेवा करते रहे। उनके निधन से कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति हुई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा दुख की इस घड़ी मे उनके परिवार को एक संवेदना पत्र प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता द्वारा भेजा गया। पलिया के कांग्रेस नेता बलराम गुप्ता व नगर अध्यक्ष अजय दरोगा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी दिवंगत नेता मो. शारून के घर पहुंच और परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें प्रदेश से भेजा गया शोक पत्र सौंपा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता दिनेश जिंदल, नगर अध्यक्ष अजय दरोगा, मंडल अध्यक्ष राजू कश्यप, मंडल अध्यक्ष सिकंदर, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी मोइन अहमद जवेदी, सौरभ चौबे, राजा खान, अल्तमस ,रईस साबरी ...