बेगुसराय, मई 30 -- नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत के छतौना अब्बुपुर स्थित दिवंगत आर्मी जवान पवन कुमार पंडित के परिजनों से शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा मिलने पहुंचे। उन्होंने शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राकेश सिन्हा शहीद के परिजनों से मिलकर बरौनी रिफाइनरी में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी बेगूसराय से बात कर राज्य या केंद्र से मिलने वाले अनुदान यथाशीघ्र दिलवाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने डीएम तुषार सिंगला से मोबाइल पर बातचीत की और यथाशीघ्र अनुदान दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा कि पवन कुमार पंडित शहीद हुए हैं।वे हमेशा याद किए जाएंगे। मौके पर राम कल्याण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि ई. रंजीत कुमार पमपम, क...