रामगढ़, अप्रैल 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एकल अभियान रामगढ़ अंचल, पतरातू और भुरकुंडा संच की ओर से शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संरक्षक योगेश दांगी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इसमें सभी आचार्य, कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कहा कि धर्म पूछ कर हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। हिन्दुओं से संगठित होने की अपील करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम एकजुट होकर ही आतंकियों को करारा जवाब दे सकते हैं। श्रद्धांजलि सभा में दक्षिण झारखंड संभाग के कार्यालय प्रमुख बबलू प्रजापति,अंचल अभियान प्रमुख चंद्रशेखर कुमार, मुखिया अजय पासवान, खिरेंद्र कुमार, पतरातु संच प्रमुख नागेश्वर महतो, भुरकुंडा संच प्रमुख शांति देवी, आचार्या यशोदा देवी, लीलावती देवी, वीणा देवी, सपना देवी, पिया...