शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सीतापुर के दिवंगत राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उक्त घटना को लेकर गुरुवार को जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अंशु पाण्डेय ने अपने संगठन जनराज्य फ्रंट के माध्यम से मुखयमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अंशु पाण्डेय ने ज्ञापन में दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के पीड़ित परिवार के लिए निम्न मांगे मुख्यमंत्री से कीं। राघवेंद्र के परिजनों को एक करोड़ की धनराशि देने, पत्नी रश्मि बाजपेई को सरकारी नौकरी देने, दोनों बच्चों को राजकीय/नवोदय विधालय में निशुल्क प्रवेश दिलाने, वयोवृद्ध माता पिता का निशुल्क इलाज कराने, परिवार को सुरक्षा प्रदान की मांग शामिल है। ज्ञापन देने वालों में जनराज्य फ...