नैनीताल, अगस्त 19 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सीआरएसटी सभागार मल्लीताल में 'फ्लोरिस्ट लीग ने फोटो प्रदर्शनी आयोजित की। इस दौरान नैनीताल के दिवंगत पत्रकारों द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री अनूप साह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में नैनीताल के 3 दिवंगत छायाकारों को विशेष रूप से याद करते हुए उनकी खींची तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें स्व. एएन सिंह, स्व़ बलबीर सिंह और अमित साह शामिल रहे। स्व. बलबीर सिंह चल पाने में असमर्थ होने के बावजूद ऑटो में ही घूमकर फोटोग्राफी करते थे। वहीं, अमित साह एक युवा छायाकार थे, उनका असामयिक निधन हो गया था। प्रदर्शनी में 19 अन्य स्थानीय और आंचलिक छायाकारों के छायाचित्र भी प्रदर्शित किए गए। जिन्हें दर्शकों ने खूब स...