रुद्रप्रयाग, नवम्बर 30 -- उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा दिवंगत नेता दिवाकर भट्ट के निधन के बाद आयोजित अस्थि कलश यात्रा सोमवार सांय जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचेगी। उत्तराखंड क्रान्ति दल के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री देवेन्द्र चमोली ने बताया कि यात्रा सोमवार को ऋषिकेश से देवप्रयाग होते हुए जनपद रुद्रप्रयाग पहुंचेगी। रात्रि विश्राम रुद्रप्रयाग में होगा। जबकि 2 दिसम्बर को सुबह यात्रा चमोली के लिए रवाना होगी। दल के जिलाध्यक्ष सूरत सिंह झिक्वाण ने जनपद के सभी कार्यकर्ता कलश यात्रा में शामिल होगें। उन्होंने आम जनता आंदोलनकारियों से निवेदन किया कि जो लोग अस्थि कलश यात्रा व दिवंगत दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हैं, वे अधिक से अधिक संख्या में रुद्रप्रयाग में उपस्थित हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...