देवघर, अप्रैल 26 -- चितरा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता पूर्व सांसद व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत तिलकधारी प्रसाद सिंह के निधन पर शोक-संतप्त परिवार से उनके पैतृक आवास ग्राम चतरो, गिरिडीह मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी। बताते चलें कि पचास साल के राजनीतिक सफर में अपने मृदु भाषी और सौम्य स्वभाव के चलते मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, विधायक और दो बार सांसद के रूप में कोडरमा लोकसभा का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया था। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता 80 के दशक में जब कांग्रेस में थे, उन दिनों एक साथ काम करने का मौका मिला था। उन्होंने बताया कि बिंदेश्वरी दुबे के मुख्यमंत्रित्व काल में दोनों ने कई आंदोलन साथ किया। परिवार से मिलने और श्रद्धांजलि देकर लौटने क...