बेगुसराय, जुलाई 11 -- बीहट। बरौनी डेयरी के सदस्य कल्याण योजना के तहत केशावे के दो दिवंगत दुग्ध उत्पादक किसानों के आश्रितों को सहयोग राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। बरौनी डेयरी से मिले चेक को शुक्रवार को केशावे दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के कार्यालय में समिति के अध्यक्ष सह मुखिया गोपाल कुमार सिंह, सचिव अवतार कुमार ने प्रदान किया। अध्यक्ष तथा सचिव ने बताया कि कुशावे दुध समिति को नियमित रूप से दूध देने वाले किसान रामवृक्ष सिंह के निधन के उपरांत पुत्र टुनटुन सिंह को तथा योगेन्द्र सिंह के निधन के बाद नाती अभिषेक कुमार को सहयोग राशि का चेक दिया गया। मौके पर सुधा मित्र अरुण कुमार सिंह, पूर्व सरपंच अरविंद सिंह, पथ प्रभारी ममता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...