कौशाम्बी, जनवरी 31 -- कौशाम्बी, हिन्दुस्तान संवाद सिराथू ब्लॉक के बसोहनी गांव के एक दिव्यांग का निधन होने के बाद भी उसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया। सूची जारी हुई तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। अब इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ अफसरों से की शिकायत की गई है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। बसोहनी गांव के लोगों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि गांव के ही रामबदन पुत्र बाबूलाल का जून वर्ष 2024 में निधन हो गया था। वह दिव्यांग थे। गांव के जिम्मेदारों ने साठगांठ करके दिव्यांग के नाम से ही प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत कर दिया। इसकी सूची हाल ही में जारी हुई तो इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि जिम्मेदारों ने कमीशन लेकर यह खिलवाड़ किया है। गुपचुप तरीके से रुपये का लेनदेन का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ द...