पटना, मार्च 2 -- पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिड़ला मंदिर रोड पर स्थित दिवंगत डीएसपी लाल मोहन प्रसाद के घर से चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये। दिवंगत डीएसपी का परिवार पुणे में रहता है। मकान में एक किराएदार भी रहता है। वह गांव गया हुआ था। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मकान में मौजूद दूध की दुकान में भी चोरी की। डीएसपी के घर से चोर दो लाखों से ज्यादा कीमत के चांदी के सिक्के, गहने, बर्तन के अलावा नकदी ले गए। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि दुकानदार राजू मालाकार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। दिवंगत डीएसपी लाल मोहन प्रसाद का बिड़ला मंदिर रोड पर मकान है। वह पीरबहोर के थानेदार भी रहे थे। दो मंजिला मकान के ऊपर के तल पर डीएसपी का परिवार और नीचे एक किराएदार रहता है। मकान के सा...