मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार की शाम मुंगेर पहुंचे। मुंगेर आगमन पर सांसद शाम करीब 7 बजे जदयू के दिवंगत नेता बटेश्वर प्रसाद सिंह के जमालपुर गुरूद्वारा रोड स्थित आवास पहुंचे। जहां शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को सांसद हवेली खड़गपुर में कई स्थानों पर जनसंवाद करेंगे। जानकारी के अनुसार खड़गपुर के तेलियाडीह, भदौरा, गोबड्डा के धपरी हाट, बढ़ौना तथा मुढेरी में जनसंवाद कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होंगे। उक्त जानकारी जदयू के जिला प्रवक्ता विमलेन्दु राय ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...