उन्नाव, दिसम्बर 25 -- पुरवा। बिजली विभाग ने राहत योजना के तहत विद्युत वितरण उपखण्ड पुरवा के चार स्थानों पर शिविर लगाकर 140 उपभोक्ताओं से 14 लाख रुपये का बकाया जमा कराया है। एसडीओ ऐतबार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि योजना के तहत पंसरिया, चंदीगढी, असावर, समाधा में कैम्प लगाकर 140 उपभोक्ताओं से लाभान्वित करते हुए 14 लाख रुपए का राजस्व वसूला गया है। एसडीओ ने कहा कि जो भी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की गई कि ओटीएस का लाभ जल्दी से जल्दी ले ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...