फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- विजयीपुर | शिवपुर गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जिंदा जली महिला के परिजनों को बिजली विभाग आर्थिक सहायता देगा। विभाग ने पांच लाख मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि किशनपुर थाने के शिवपुर गांव निवासी नींबू लाल सोनकर की पत्नी रूपा देवी की शुक्रवार सुबह एचटी लाइन की चपेट में आने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। शनिवार दोपहर रूपा देवी का शवपोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शिवपुर गांव पहुंचा तो कोहरा मच गया। सपा नेत्री संगीता राज पासवान और रत्नेश रत्ना ने भी पीड़ित परिजनों के घर पहुंच ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली विभाग की तरफ़ से पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की। एसडीओ ने कहा कि एक माह के अंदर पीड़ित परिवार के खाते में पहुंच जाएगी। ख...