चतरा, दिसम्बर 24 -- कुंदा, प्रतिनिधि। नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव ने चिलोय गांव में दिवंगत केसर भारती के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। मुखिया ने आश्वासन दिया कि विधवा को प्रशासनिक स्तर पर मिलने वाले पारिवारिक लाभ दिलाया जाएगा, साथ ही विधवा को पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाएगा। मुखिया भरत यादव ने मौके पर दिवंगत के पत्नी को कंबल देने के साथ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। ज्ञात हो कि केसर भारती की मौत गलत दवाई दी जाने के कारण हो गई थी। मौक़े पर रामोतार साव, अशोक यादव,सुनील सींग, कपिलदेव मिस्त्री समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...