बेगुसराय, मार्च 17 -- नावकोठी। पहसारा पश्चिमी पंचायत के जलेवार सेवा समिति के दिवंगत सचिव केदारनाथ सिंह की श्रद्धांजलि सभा में जलेवार सेवा समिति के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्षता नंदकिशोर सिंह ने की। संचालन यशवंत सिंह ने किया। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व नंदकिशोर सिंह ने कहा कि केदार बाबू का एक ही सपना था कि जलेवार सेवा समिति का अपना एक सुन्दर भवन हो। उनके सपने को साकार करने के लिए मंझौल में महर्षि वत्स मुनि आश्रम का कार्य प्रगति पर है। मौके पर कार्तिक सिंह, मणिभूषण सिंह, नारायण सिंह, जनार्दन सिंह, रामदयाल सिंह, विमल किशोर सिंह, गौरव सिंह, रामदयाल भारती, विद्यानंद सिंह, रमेश सिंह, रामसखा सिंह, देवकीनंदन सिंह, रामानंदन सिंह, मनोज सिंह, चंदन कुमार, शिवेश रंजन, रेलबाबा रामार्चा सिंह, रामनरेश सिंह आदि ने श्रद्धांजलि ...