उन्नाव, दिसम्बर 15 -- बांगरमऊ। अविवाहित दिवंगत की पत्नी पत्नी बना भूमि का बैनामा करा लेने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। एडीजी जोन के निर्देश पर पुरवा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। मामले में ग्राम प्रधान सहित चार नामजद और अज्ञात शामिल हैं। तहसील क्षेत्र के गांव कंचनपुर वर्तमान में कोलकाता निवासी लोकनाथ गुप्ता पुत्र स्वर्गीय शंकर दयाल ने एडीजी जोन को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके चाचा रामेश्वर अविवाहित थे। कोलकाता में रहते थे। चाचा की भूमि पुरवा तहसील के गांव कंचनपुर में है। उनकी वर्ष 1983 में मौत हो गई थी। मौत के पूर्व चाचा ने अपने हिस्से की भूमि भाई शंकर दयाल के नाम वरासत कर दी थी, जिसके बाद कंचनपुर गांव स्थित भूमि पर उसका कब्जा था। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान ने दिवंगत चाचा रामेश्वर की फर्जी पत्नी कलावती को दर्शाते हुए भूमि की वरास...