हापुड़, जून 16 -- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत गढ़ क्षेत्र के पांच दिवंगत किसानों के परिजनों को पांच- पांच लाख के चेक वितरित किए। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया की मंौजूदगी में तहसील मुख्यालय में दिवंगत किसानों के परिजनों को चेक वितरित किए गए। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत किसानों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये का चेक दिया गया है। जिससे परिवार को आर्थिक मदद मिली है। इस दौरान विधायक ने सभी परिवारों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं बताईं। इस दौरान हरवीरी, मोहसीना, शहनाज, शशीबाला समेत पांच किसानों को योजना का लाभ दिया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...