नवादा, अप्रैल 20 -- कौआकोल, एक संवाददाता। प्रखण्ड की पाली पंचायत के कटनी गांव निवासी व दिवंगत सीआरपीएफ अधिकारी नीलेश कुमार नीलू की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर शनिवार को मनाई गई। प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व जदयू विधायक कौशल यादव, मोहन सिंह चंद्रवंशी, मिलन सिंह चंद्रवंशी, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय सिंह, स्वदेशी संस्कार संस्थान के प्रबंधक निदेशक योगी त्यागनाथ, भगवान चंद्रवंशी समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर उन्हें याद किया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से दिवंगत सीआरपीएफ अधिकारी नीलेश कुमार नीलू की प्रतिमा सह शहीद स्मारक का अनावरण किया गया। इस अवसर पर लोगों ने दिवंगत सीआरपीएफ अधिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्प...