बेगुसराय, मई 20 -- नावकोठी, निज संवाददाता। छतौना अब्बुपुर निवासी दिवंगत आर्मी जवान पवन कुमार पंडित को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार पंडित ने की। पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं शहीद पवन कुमार के माता-पिता को प्रणाम करता हूं जिन्होंने वीर सपूत को जन्म दिया। नावकोठी की धरती स्वतंत्रता सेनानियों की धरती रही है जिन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़े थे। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे देश की क्षति है। सरकार के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध हो, यह प्रयास करूंगा। भाजपा सदा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी रहेगी। विधायक सूर्...