मेरठ, जून 13 -- गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को शहर के मंदिरों में आचार्य और पुरोहितों द्वारा मंत्र उच्चारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी आश्रम स्थित जागूदर वाला बाग भगवान परशुराम मंदिर में आपदा राहत विभाग भाजपा की ओर से अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदिर में एक हवन का आयोजन किया। आचार्य देवेंद्र शास्त्री 501 महा मृत्युंज्य की आहुति और 101 गायत्री मंत्रों के बाद पूर्ण आहुति देकर यज्ञ सम्पन्न कराया। यज्ञ में मौजूद सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पूजा की और उनके परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना की। दिवंगत आत्माओं को दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, राकेश गौड़, ओंका...