मधेपुरा, दिसम्बर 2 -- आलमनगर एक संवाददाता। खुरहान के दिवंगत आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी। सोमवार को दिवंगत आईपीएस के खुरहान गांव स्थित ननिहाल में पुण्यतिथि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। उनके नाना स्व. रामाकांत सिंह के आवास पर आयोजित समारोह में आईएएस नेहा कुमारी सहित कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने की। मालूम हो कि एक साल पहले एक दिसंबर की शाम आईपीएस प्रशिक्षण के बाद पहले पदस्थापन में कर्नाटक राज्य के हसन जिला जाने के दौरान सड़क हादसा में उनकी मौत हो गयी थी। श्रद्धांजलि सभा में उदाकिशुनगंज के एसडीएम पंकज कुमार घोष, एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ अजय कुमार, एसएचओ कुलवंत कुमार, ...