जहानाबाद, मई 15 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव के निवासी आईटीबीपी के जवान दिवंगत सौरभ कुमार के परिजन को राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी कोष से दो लाख की आर्थिक सहायता दी गई। जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के प्रतिनिधि और राजद नेता धर्मपाल सिंह यादव व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विमलेश कुमार ने दिवंगत जवान सौरभ कुमार की मां को ऊक्त सहायता राशि दी। सांसद प्रतिनिधि ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक दिन पूर्व बुधवार को विरोधी दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जहानाबाद सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में ऊक्त जवान को श्रद्धांजलि देने आए थे और इस दौरान उन्होंने उनकी मां एवं परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान दिवंगत जवान की मां ने ...