चतरा, अगस्त 2 -- चतरा विधि संवाददाता चतरा बार एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को दिवंगत अधिवक्ता जगन्नाथ पंडित की पत्नी अनुपमा देवी को तीन लाख दस हजार रूपये का चेक प्रदान किया। यह चेक चतरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जायसवाल और सचिव मुरली मनोहर मिश्रा ने संयुक्त रूप से दिया। इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने आगे भी उनके घर परिवार के साथ हर दुख की घड़ी में बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहने की बात कही। बताया गया कि जगन्नाथ पंडित एक अनुभवी एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता के नाम से जाने जाते थे। वे सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जनहित के कई मुद्दों को उठाते रहते थे। आज भी उनकी कमी लोग महसूस करते हैं। चेक मिलने के बाद उनके परिजनों ने बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ राकेश रोशन, राजीव श्रीवास्तव सहित कई अधिवक...