लखनऊ, दिसम्बर 21 -- आलमबाग अधिवक्ता कल्याण समिति का रविवार को 31वां स्थापना दिवस एवं शिक्षण शुल्क प्रतिपूर्ति समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने दिवंगत अधिवक्ताओं के 20 बच्चों को सहयोग राशि व प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके बाद समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। कृष्णानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में परिवहन मंत्री ने कहा मेरे लिए यह भावुक क्षण है। समिति ने दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों के प्रति जो सहयोग किया उसका आभारी हूं। उन्होंने खुद पर बीती एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिवक्ता समिति ने समय पर मेरा सहयोग किया था। जिससे मुझे कोर्ट में ज़मानत मिली थी। क्योंकि मैं बार का मेंबर था। विशिष्ट अतिथि एमएलसी अवनीश कुमार ने कहा कि अधिवक्ता, समाज की ...