लखनऊ, अप्रैल 19 -- सेंट्रल बार एसोसिएन सभागार में अधिवक्ता कल्याणकारी एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दिवंगत अधिवक्ताओं के 13 बच्चों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के चेक दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अब्दुल मोइन तथा विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला थे। संस्था के संस्थापक एडवोकेट ज्ञान सिंह ने बताया कि संस्था विगत 28 वर्षों से स्वर्गीय अधिवक्ताओं के बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। संस्था के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसार छात्रवृत्ति वितरण समारोह में तुशी सिंह, यश गोस्वामी, वेदिका शुक्ला, ईशानी यादव, दीक्षा चंद्रा, आस्था शुक्ला, वैशाली सिंह, अशित शुक्ला, दीपिका सिंह, अभिनव दर्शन, तनिष्का श्रीवास्तव, सानिया रिजवी एवं वर्तिका सिंह को न्यायमूर्ति द्वय ...