गंगापार, दिसम्बर 4 -- मांडा के नहवाई गांव निवासी डाक्टर आनंद कुमार चौबे दिल्ली हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता बनाये गए। इस नियुक्ति पर उनके तमाम शुभेच्छुओं ने बधाई दी है। देश के विभिन्न जनपदों से दिल्ली हाईकोर्ट में बनाये गये शासकीय अधिवक्ताओं की सूची में मांडा के नहवाई गांव निवासी डा आनंद कुमार चौबे का नाम भी शामिल होने पर उनके तमाम मित्रों व शुभेच्छुओं ने बधाई दी है। वर्ष 2017 से आनंद चौबे इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विधि व्यवसाय के दौरान विभिन्न विभागों और निगमों के शासकीय अधिवक्ता नियुक्त रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...