रामगढ़, फरवरी 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ने गिफ्ट ऑफ लाइफ अभियान के तहत दिल में सुराख वाले बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन की जिम्मेदारी उठाई है। झारखंड-बिहार सहित जरूरतमंद परिवारों के 6 माह से 18 साल तक के बच्चे इस अभियान का लाभ उठा सकते हैं। रांची के राज हॉस्पिटल में हर बुधवार और गुरुवार को स्क्रीनिंग कैंप आयोजित हो रहा है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर बच्चों की जांच कर रहे हैं। चार मार्च को मेगा स्क्रीनिंग कैंप में अमृता अस्पताल कोच्चि के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बच्चों का चयन करेगी, जिनका ऑपरेशन कोच्चि में मुफ्त में किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह अभियान किसी वरदान से कम नहीं है। रोटरी रांची के मंजू गंभीर, गौरव बागरॉय, भंडारी लाल, हरमिंदर सिंह, भूपिंदर सिंह जग्गी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त अभियान की जानकारी दी...