हाजीपुर, जुलाई 16 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। बुधवार को दिल में सुराख से पीड़ित भगवानपुर और चेहराकलां के दो बच्चों को ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। इन दोनों को 102 एम्बुलेंस से पटना एयरपोर्ट भेजा गया है, जहां दोनों बच्चे अपने परिजन के साथ अहमदाबाद के श्रीसत्य साई हृदय अस्पताल जाएंगे। आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ. शाइस्ता व डीसीएम ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। डॉ. शाइस्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से हृदय में छेद वाले बच्चों की नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन कराया जाता है। इस ऑपरेशन से लेकर ठहरने, भोजन समेत दवा, आने जाने तक का खर्च योजना की राशि से होता है। अब तक जिले के 139 बच्चों की सफल सर्जरी...