भभुआ, सितम्बर 7 -- बच्चो का ऑपरेशन पटना के तीन व अहमदाबाद के एक अस्पताल में होगा जिले में अब तक दिल में छेद वाले 30 बच्चों का कराया गया हैं ऑपरेशन राज्य सरकार हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क कराती हैं ऑपरेशन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिल में छेद वाले कैमूर के 11 बच्चों का अहमदाबाद व पटना के अस्पतालों में ऑपरेशन होगा। इन बच्चों की स्क्रीनिंग इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में आयोजित शिविर में कराई गई थी। अब पटना के जयप्रभा मेंदाता में दो बच्चे, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दो बच्चे, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में एक बच्चे तथा श्री सत्यसाई अस्पताल अहमदाबाद में छह बच्चों का ऑपरेशन होगा। इसके पहले 30 बच्चों में से 29 का अहमदाबाद व एक का पटना में ऑपरेशन हुआ था। स्क्रीनिंग में दिल में छेद वाले पांच नए बच्चे मरीज मिले हें।...