भभुआ, दिसम्बर 28 -- पेज तीन की सेकेंड लीड खबर दिल में छेद वाले पटना में स्क्रीनिंग किए गए सात बच्चो का होगा ऑपरेशन बच्चो का ऑपरेशन पटना व अहमदाबाद के विशेष अस्पताल में कराया जाएगा जिले में अब तक दिल में छेद वाले 32बच्चो का कराया गया निशुल्क ऑपरेशन राज्य सरकार हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निशुल्क कराती हैं जांच व ऑपरेशन ग्राफिक्स 32दिल में छेद वाले बच्चो का कराया गया सफल ऑपरेशन 102बच्चे जिले में चिन्हित,जो हृदय रोग से पीड़ित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो से दिल में छेद वाले सात बच्चो का पटना में स्क्रीनिंग कराए जाने के बाद अब पटना व अहमदाबाद के अस्पताल में ऑपरेशन कराया जाएगा। कैमूर जिले से चिन्हित किए गए सात बच्चो का इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना के शिविर में स्क्रीनिंग करायी गयी है। स्क्रीनिंग के बाद इंदिरा...