बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- दिल में छेद दो बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया केरल फोटो 25 शेखपुरा 04 - हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना करते रोटरी क्लब के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामाजिक दायित्व के तहत रोटरी क्लब, शेखपुरा द्वारा दिल में छेद रहने वाले दो मासूमों को इलाज के लिए केरल के कोच्चि भेजा गया है। मंगलवार को शहर के चांदनी चौक पर दोनों बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रोटरी क्लब के लोगों ने रवाना किया। रोटरी क्लब के सदस्य डा रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बताया कि खांडपर के छह वर्षीय रियांश कुमार और बरबीघा के सरैया गांव के चिराग कुमार को केरल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा अबतक दिल में छेद कुल 27 बच्चों का इलाज कराया गया है। मौके पर सचिन शेरगिल, सुरेन्द्र प्रसाद, शंभु प्रसाद मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...