कोडरमा, मई 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चचान ने शुक्रवार को कोडरमा क्लब ऑफ कोडरमा का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की वहीं आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री चचान ने बताया कि रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब आगामी कार्य योजना के तहत 14-15 वर्ष तक के वैसे बच्चे जिनके दिल में छेद हैं, जिनके इलाज के लाखों खर्च होता है, वैसे बच्चों का रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा पटना में फ्री में इलाज करायेगी। साथ हीं कैंसर पीड़ितों में 18 साल तक के बच्चों पटना कैंसर हॉस्पीटल में इलाज करायेगी। इसके अलावे जिनका उम्र 18 साल से अधिक है, उनका 50 प्रतिशत डिस्टकाउंट में इलाज किया जाय...