कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हैलट के डॉक्टरों ने दिल में छेद और दिमाग में ट्यूमर के कारण जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही युवती को आठ घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद नया जीवन दिया। मरीज और उसके परिजन काफी खुश हैं। उन्नाव के अचलगंज की 25 वर्षीय युवती को एक साल से सिर दर्द, आंखों में धुंधलापन और बोलने में तकलीफ हो रही थी। कई जगह इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। आखिर में हैलट के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. पंकज वर्मा ने उसे देखा तो दिमाग में क्रिकेट के दो बॉल के आकार का ट्यूमर का पता चला। युवती के दिल में भी छेद था। गंभीर स्थिति देख सर्जरी ही एकमात्र तरीका था। आठ घंटे तक डॉ. पंकज और डॉ. अर्चना ने ऑपरेशन कर ट्यूमर बाहर निकाल दिया। न्यूरो विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह ने बताया सर्जरी से पहले जांच कराने के दौरान पता चला कि युवती के दिल में...