नई दिल्ली, जुलाई 26 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पिछड़े समाज से माफी मांगते हुए कहा था कि अगर उन्हें इस वर्ग की समस्याएं पहले समझ में आई होतीं तो वह बहुत पहले जातिगत जनगणना करवा देते। उनकी तरफ से पिछड़े वर्गों से मांगी गई इस माफी पर बसपा प्रमुख मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कांग्रेस पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके दिल में कुछ, जुबान पर कुछ रहता है। उन्होंने कहा कि यह माफी घड़ियाली आंसू से ज्यादा कुछ नहीं है। कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियां हमेशा से ही दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का शोषण करती रही हैं। उन्होंने बसपा को ही दलितों और पिछड़ों का सच्चा हितैषी बताया। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर मायावती ने लिखा कि लोकसभा में नेता प्...