नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र नहीं रहे। दिग्गज अभिनेता का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को मुंबई स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने 'सत्यकाम' और 'शोले' समेत 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल किया। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ी है। उनकी यह पोस्ट फैंस को एक्टर की इंडियन क्रिकेट के साथ गहरी हमदर्दी की याद दिला रही है। धर्मेंद्र ने जनवरी 2021 में सिराज के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी थी। तब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। सिराज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैचों में 13 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।...