मेरठ, मई 5 -- मेरठ की सना सोमवार को सीने पर पत्थर रखकर अपने दो मासूम बच्चों को सरहद पर छोड़ आई। वह बच्चों को लेकर अटारी बार्डर पहुंची और अपने पाकिस्तानी पति को दोनों बच्चे सौंप दिए। अटारी बार्डर पर जिगर के टुकड़ों को उसके पिता को सौंपते समय सना फूट-फूटकर रो पड़ी। इसके बाद सना परिजनों के साथ मेरठ के लिए लौट पड़ी। मेरठ के सरधना निवासी सना की शादी पाकिस्तान के कराची में डा. बिलाल से हुई है। पहलगाम आतंकी घटना से पहले वह अपने दो मासूम बच्चों के साथ 45 दिन के वीजा पर भारत आई थी। सना के पास भारत का पासपोर्ट है जबकि दोनों बच्चों के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है। पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने वीजा पर भारत आए पाकिस्तान के लोगों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया था। यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेमिंग को लेकर धोनी, रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेटरों के खिला...