सना, जुलाई 9 -- Nimisha Priya: यमन में हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा मिली है। 16 जुलाई को निमिषा को फांसी दी जानी है। इसे रोकने के लिए भारत पुरजोर कोशिश कर रहा है। पलक्कड़ जिले के कोलेनगोड़े की प्रिया को जुलाई 2017 में यमन के एक व्यक्ति की हत्या का दोषी ठहराया गया था। वह व्यक्ति प्रिया का बिजनेस पार्टनर था। यमन की अदालत ने 2020 में उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी थी। निमिषा इस समय यमन की राजधानी सना की जेल में बंद है और यमन में इस समय ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है। यमन में मौत की सजा पाए दोषियों को वीभत्स तरीके से मारा जाता है। मौत की सजा पाए शख्स के पीठ और दिल पर कई राउंड फायर किए जाते हैं,...